भारतीय रिजर्व बैंक ने आम जनता से अपील की है वे बड़े नोटों को लेने से पहले जांच लें। परख करने के बाद ही नोट ले। दरअसल देश की इकोनॉमी में नकली नोटों के बढ़ते चलन पर चिंतित होने के बाद रिजर्व बैंक ने यह अपील जारी की है। जारी की गई अपील में रिजर्व बैंक ने कहा है कि जानकारी के मुताबिक आम लेन देन के काम में कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से बड़े नकली नोटों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस तरह बाजार में नकली नोटों का प्रसार किया जा रहा है। ऐसे में पांच सौ व एक हजार रुपए के नोटों को स्वीकार करने से पहले अच्छी तरह से जांच परख लें। उधर, दिल्ली की एक फैक्ट्री में दस रुपए के सिक्कों की फैक्ट्री पकड़ी गई, जहां आठ सौ सिक्के बरामद किए गए हैं।